स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रारंभ, छात्राएं प्रवेश के लिए अंतिम तिथि का ना करें इंतजार

By :  vijay
Update: 2025-07-09 09:22 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाडा,। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में लगभग 1700 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रथम वरीयता सूची प्रकाशित कर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में आयुक्तालय के प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश के लिए मूल दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 तक रहेगी। छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करें तथा दिए गए समय में ही दस्तावेज सत्यापन करवा ईमित्र पर फीस जमा करा महाविद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित करें।

प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ सीमा गौड़ ने बताया कि छात्रों को स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी ई मित्र से बधाई पत्र/बधाई संदेश की कॉपी, 10वीं ,12वीं की मूल अंक तालिका एवं स्वप्रमाणित छाया प्रति, जाति प्रमाण पत्र मूल एवं छाया प्रति ¼SC, ST, OBC, MBC) EWS यदि है तो उसका प्रमाण पत्र, 12वीं कक्षा की टीसी, सी सी, बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी, बोनस अंक यदि अप्लाई किया है तो उसका मूल प्रमाण पत्र एवं छाया प्रति इत्यादि लेकर महाविद्यालय में संपर्क करें। छात्राओं को दस्तावेज सत्यापन करवाने के पश्चात ईमित्र पर जाकर फीस भी जमा करवानी है। कोविद तथा दिव्यांग अभ्यर्थी जिनकी फीस माफ है उन्हें भी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ईमित्र पर जाकर जीरो टोकन कटवाना अति आवश्यक है।

इसी प्रकार कैलाश त्रिवेदी राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापुर, में भी स्नातक कला संकाय में प्रथम वर्ष में 200 सीटों पर प्रवेश हेतु दस्तावेज सत्यापन एवं फीस जमा करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

Tags:    

Similar News