208 यूनिट किया रक्तदान

By :  vijay
Update: 2025-03-16 17:56 GMT

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) राज्य में रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा एवं सिंगोली श्याम सेवा संस्थान,सिंगोली श्याम मित्र मंडल के संयुक्त तत्वधान में

श्री सिंगोली श्याम फूलडोल महोत्सव के तहत लगातार दूसरे वर्ष आयोजित रक्तदान शिविर में सिंगोली श्याम भक्तों ने जबरदस्त उत्साह का परिचय देते हुए 208 यूनिट रक्तदान किया ।

शिविर का शुभारंभ ठाकुर जी के दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया ।

माहेश्वरी समाज धर्मशाला में आयोजित शिविर में सिंगोली के साथ ही जोजवा, बरुनंदनी , खटवाड़ा, बीगोद, सवाईपुर, मोहनपुरा, रलायता, गेंदलिया, पीपली, मंगरोप, सवाईपुर ,त्रिवेणी, मोटरों का खेड़ा , होड़ा , मांडलगढ़, लाडपुरा सहित कई गांवों के युवाओ ने भाग लिया ।

महिला शक्ति ने भी रक्तदान किया । शिविर के दौरान भक्तों भगवान के जयकारे लगाकर रक्तविरो का उत्साह बढ़ाया ।

सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव एवं ग्रामीण रक्तदान जागरूकता अभियान हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के संस्थापक गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि रक्तदान शिविर में 50 से अधिक युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया । 5 रक्तविरो ने दुर्लभ रक्त का दान किया । शिविर में गांव गांव और गली गली रक्तदान की लहर चली, रक्तदान महादान का नारा लगाकर रक्तदाताओ का होंशला बढ़ाया ।

शिविर में रक्तदाताओ को रक्तदाता पहचान पत्र देकर अभिनंदन किया गया ।

फाउंडेशन द्वारा शिविर के सहयोग प्रदान करने के लिए सिंगोली श्याम मित्र मंडल एवं माहेश्वरी समाज धर्मशाला समिति का ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया ।

Tags:    

Similar News