चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना से10 जुलाई की पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित

By :  vijay
Update: 2025-07-09 13:57 GMT
  • whatsapp icon



भीलवाड़ा, । चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले में पेयजल आपूर्ति की जाती हैं। अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड प्रथम भीलवाड़ा ने बताया कि बुधवार 09 जुलाई की सुबह 10ः40 बजे से भुंजरकला में पावर फाल्ट हो गया था जिसे अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा सही करने के प्रयास किए जा रहे है, जिसके कारण डब्ल्यूटीपी आरोली पर जल आपूर्ति बाधित है।

अधिशाषी अभियंता ने सूचित किया है कि भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा जिले की गुरुवार 10 जुलाई की पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Tags:    

Similar News