लक्ष्मी विहार में आज से गरबा की गूँज

Update: 2025-09-22 08:18 GMT

उदलियास | लक्ष्मी विहार काॅलोनी, भीलवाड़ा मे शारदीय नवरात्र के अवसर पर आज से गरबा की गूँज शुरू होगी। महिला मण्ड़ल की अध्यक्ष अरूणा सारस्वत ने बताया कि इस बार नवरात्रि 10 दिनो की होने से गरबा महोत्सव का आयोजन 10 दिनों तक किया जायेगा। महोत्सव में नवदुर्गा की पूजा अर्चना के साथ ही काॅलोनीवासी प्रतिदिन विभिन्न भक्ति गीतों, गुजराती एवं राजस्थानी गीतों पर गरबा पोषाक में नृत्य प्रस्तुत करेंगे। गरबा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संभागियों को सम्मानित किया जायेगा।गरबा महोत्सव के विशाल आयोजन हेतु भव्य पाण्ड़ाल बनकर तैयार हो गया है तथा सभी तैयारियाँ कर ली गई है। गरबा महोत्सव में संजू देवी, रेखा शर्मा, उषा आमेटा, शायरी देवी, सुनीता अमरवाल, राजेश्वरी जोशी, सोनिया जोशी, बिमला यादव, मीना यादव, परमेश्वर शर्मा, पुखराज जांगिड, गोपाल माणम्या, रतन सिंह, लक्ष्मण सुखवाल, गोपाल बड़ला, मुरली जोशी, भँवर सिंह, भागचंद सुखवाल, शिवप्रकाश वैष्णव, रोशन लाल तिवाड़ी, कैलाश आमेटा, रामपाल जोशी, नरेश अमरवाल, डाॅ़. सी. एम. यादव एवं नन्दकिशोर सारस्वत सहित सभी लक्ष्मीविहार निवासी भाग लेकर सहयोग प्रदान करेंगे।

Tags:    

Similar News