राजस्व अशुद्धियों पर हंगामा: गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में राजस्व रिकॉर्ड में अशुद्धियों को आगामी राजस्व अभियान में ठीक करने का होंगे प्रयास
जयपुर, : प्रश्नकाल में राजस्व अशुद्धियों को लेकर हंगामा बरपा. विधायक रामकेश मीणा ने गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में भू प्रबंधन पर सवाल करते हुए कहा कि सेटलमेंट के नाम पर काश्तकारों के राजस्व विकास पर टिप्पणियां की गई. टिप्पणियों पर सुधार के लिए समय सीमा पूछी गई. जिम्मेदार अधिकारियों ने गलत जवाब दिया है. गलती करे सरकार व उनके अधिकारी, जबकि लोग अदालतों में घूमते रहें, इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने टोकते हुए सवाल करने को कहा. मीणा ने कहा कि सवाल ही है, सरकार बताए कि सेटलमेंट द्वारा राजस्व रिकॉर्ड में जो गलती हुई है, क्या सरकार जनता को राहत दिलाने के लिए अभियान चलाकर अशुद्धियों को दूर करना चाहती है? इस पर राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने जवाब देते हुए कहा कि जो छोटी मोटी अशुद्धि हुई है, उसे दूर किया जाएगा. लगातार कार्रवाई की जाती है,यदि कोई गलती हुई है तो उसकी प्रक्रिया भी अपनानी पड़ेगी. इस पर रामकेश का सवाल रहा कि गलतियों की वजह से ही 90% मुकदमे चल रहे हैं. सरकार किसी की भी हो मैं किसी बात की दुविधा पैदा नहीं करना चाह रहा? इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया, पक्ष - विपक्ष में नोकझोंक शुरू हो गई. इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जनता से जुड़ा हुआ प्रश्न है तो जवाब पूरा मिलना चाहिए, यदि कोर्ट में हर व्यक्ति जाएगा तो लंबा प्रोसेस रहेगा और खर्चा भी ज्यादा आता है. क्या सरकार अभियान चला कर त्रुटि दूर करना चाहती है. मंत्री ने जवाब में कहा कि पहले चरण में 11 जिलों का सर्वे चल रहा है और दूसरे चरण में 22 जिलों को शामिल किया गया है.
श्री मीणा ने प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि भू-राजस्व से जुड़े सभी कार्यों और अभिलेखों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र द्वारा डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में दो चरणों में सर्वे व रिसर्वे की कार्यवाही की जा रही है। प्रथम चरण में जयपुर, जोधपुर, राजसमन्द, बांसवाडा, चुरू, बाड़मेर, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, टोंक, झालावाड, भीलवाडा और अजमेर जिले की चार तहसीलों अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद, पीसांगन तहसील को शामिल किया गया है। इसी प्रकार दूसरे चरण में 22 जिलों को शामिल किया गया है।