भीलवाड़ा में 75 जगह बिजली चोरी पकड़ी:318.95 लाख का जुर्माना लगाया

Update: 2025-07-18 17:21 GMT

 भीलवाड़ा .अजमेर डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरी के विरुद्ध   विशेष सतर्कता अभियान दो चरणों में चलाया गया। इस दौरान निगम के भीलवाड़ा सहित 75चोरी क्र मामलो के साथ ही  विभिन्न सर्कल में   768 बिजली चोरी के प्रकरण पकड़े और 3.08 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया।

अधीक्षण अभियंता (विजिलेंस) जी.एस. मीना ने बताया- एमडी के.पी. वर्मा के निर्देश पर पहला चरण 7 जुलाई से 9 जुलाई और दूसरा चरण 14 जुलाई से 16 जुलाई तक चलाया। इस दौरान भीलवाड़ा में 75 बिजली चोरी के मामले  पकड़े में आये , जिसका राजस्व निर्धारण 18.95 लाख किया गया। 

Tags:    

Similar News