राजकीय सेवा से निवृत्ति पर प्रधानाचार्या राजलक्ष्मी को दी भावभीनी विदाई

Update: 2025-08-30 18:00 GMT


आकोला (रमेश चंद्र डाड) बीगोद स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पी ईईओ केंद्र की प्रधानाचार्या राजलक्ष्मी आगाल को विधालय स्टाफ एवं पीईईओ केंद्र अधीन राजकीय विद्यालयों के प्रति निधियों ने भी उपस्थित हो कर , पुष्पाहार पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी। विदाई कार्यक्रम विधालय स्टाफ परिवार द्वारा दोपहर 1बजे बाद आयोजित किया गया।जिसमें कस्बे के गणमान्य जन, जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता प्रकट करते हुए उनका सम्मान करते हुए विदाई दी। दो पत्रकारो ने पुष्प गुच्छ भेंट कर साल से उनका सम्मान करते हुए भावाभिव्यक्ति की।

विदित रहे यही की स्वर्गीय मदन लाल आगाल की बेटी राजलक्ष्मी आगाल ने दो वर्ष तक यही के विधालय में प्रधानाचार्या पद पर सेवारत रहते हुए अपने सेवाकाल का अन्तिम कार्यकाल आज पूर्ण किया। जिस पर बड़े सादगी से विदाई कार्यक्रम हुआ।जिसमें निवर्तमान सरपंच मेहरून बानू, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद कय्यूम लुहार, महेंद्र बापना आदि के आतिथ्य में विदाई दी गयी।एस डीएम सी सदस्य प्रमोद गर्ग एवं पत्रकार आदि भी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त शिक्षक शैलेन्द्र पगारिया आदि वक्ताओं ने उनके सेवा काल की उपलब्धियों तथा सेवाओं की सराहना की।अपना सेवाकाल पूर्ण कर विदाई पर राजलक्ष्मी आगाल ने समस्त स्टाफ गण, चिरपरिचित जनो से विस्मरणीय यादों को साझा की।तथा सभी को अपने कर्तव्य पथ पर संलग्न रहकर सराहनीय सेवा देते रहने हेतु प्रेरित किया।

Tags:    

Similar News