सनातन संस्कृति को ऊपर उठाने का कार्य हर व्यक्ति करें - स्वामी अनंत देव

By :  vijay
Update: 2025-04-07 11:54 GMT
सनातन संस्कृति को ऊपर उठाने का कार्य हर व्यक्ति करें - स्वामी अनंत देव
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी अनंत देव गिरी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति को ऊपर उठने के लिए हर व्यक्ति प्रयासरत रहे। स्वामी अनंतदेव हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में विशेष धर्म सभा में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति को ऊपर उठने के लिए हमें हर दृष्टि से कार्य करना होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मानसिंहका एवं उपाध्यक्ष हेमंत मानसिहका ने बताया कि रामधाम में चल रहे रामचरितमानस नवाहन पारायण पाठ व यज्ञ का सोमवार को समापन हुआ। नवरात्र अनुष्ठान की पूर्णाहुति पंडित रामू शर्मा के मंत्र उच्चारण से हुई। सुंदरकांड पाठ व ब्रह्मभोज का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर गोपाल अग्रवाल, दामोदर अग्रवाल, दामोदर मुंदड़ा, सुशील शुक्ला, मुकेश सेन आदि का सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News