पीथास में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब विवेकानंद क्लब ने जीता

मांडल तहसील के पीथास ग्राम में स्पोर्ट्स क्लब पीथास के तत्वाधान में 6 अप्रैल से चल रही तृतीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई l फाइनल मुकाबला विवेकानंद क्लब भीलवाड़ा और स्पोर्ट्स क्लब पीथास (फर्स्ट) के बीच हुआ जिसमें विवेकानंद क्लब भीलवाड़ा ने जीत हासिल की l स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य विशाल वैष्णव ,आकाश जैन एवं विकास गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया l प्रतियोगिता में विजेता टीम विवेकानंद क्लब भीलवाड़ा को 11 हजार रूपये नकद एवं ट्रॉफी , एवं उप विजेता टीम स्पोर्ट्स क्लब पीथास (फर्स्ट) को 5100 रूपये नकद एवं ट्रॉफी तथा मैन ऑफ़ द सीरीज निखिल नांबियर बापू नगर भीलवाड़ा को 1100 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया l इस अवसर पर लादू गुर्जर , कैलाश वैष्णव ,शंकर गुर्जर, प्रकाश कुम्हार , बबलू दमामी गोविंद कुम्हार आदि मौजूद थे