
भीलवाड़ा का प्र कोहिनूर सेवा समिति के तत्वावधान में डॉ अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन श्री माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट नागोरी गार्डन पर किया गया समिति संयोजक एवं सूत्रधार कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ राजेंद्र देश प्रेमी की सरस्वती वंदना से हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब.स.पा. के जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा थे वहीं अध्यक्षता पूर्व सभापति मंजू पोखरना ने की विशिष्ट अतिथि अ.सं.प्र. भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष जेबुन बानो व समाज सेवक भूपेंद्र मोगरा थे। प्रसिद्ध गीतकार राजेंद्र गोपाल व्यास के गीत... "छोड़ो अब बचकानी हरकत अब तो कुछ गंभीर बनो, खुद के लिए बहुत कर गुजरे गैर के लिए समीर बनो"अब तो कुछ गंभीर बनो उनके लिए.. ने कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। नैनवा-बूंदी से आए गीतकार बृज सुंदर सोनी के गीत.."भारत के संविधान निर्माता, दलितों के भाग्य विधाता"ने जबरदस्त शमा बांधा व पूरा हाल तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।। चित्तौड़गढ़ से आए संगीतज्ञ कमलेश रसिक की रचना..."आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं शैतानी शैतान की, नेताओं से बहुत दुखी है जनता हिंदुस्तान की..वंदे मातरम... पढ़ कर खूब दाद पाई। कवि राजेश जीनगर के गीत... "ओ बाबा शत-शत् वंदन.."ने खूब वाह वाह लूटी।। बाल कवयित्री दिव्या जैन ने... "जिन्होंने रचा भारत का संविधान ऐसे थे हमारे बाबा साहब महान।। संयोजक कवि रोनी राज की रचना.. सदियों से प्रताड़ित मूक और गून्गे समाज की आवाज बना.. पढ़ कर कवि सम्मेलन को ऊंचाईया दी।। कवि जयप्रकाश ने.."ओस की बूंद सी होती है बेटियां.. पढ़ कर मर्म को छुआ विनोद कुमार बंसल व परजेश खोईवाल ने भी काव्य पाठ किया।। संचालन कवि रामनिवास रोनी राज ने किया! इस अवसर पर संरक्षक मिट्ठू लाल स्वर्णकार, हिंदू महासभा के जगदीश लाहोटी,छीतर मल लड्ढा, जिला अध्यक्ष सुशीला स्वर्णकार, जिला प्रवक्ता राजेश पाटनी,शहर अध्यक्ष अनीता पहाड़िया, सलाहकार सत्यनारायण जोशी, सुरेश नागौरी,महासचिव पिंकी शर्मा,ममता शर्मा, मधु पांडे, मधु मारू,, तारा शर्मा,हंस़ा नागोरी, महजबीन बानो, बसपा उपाध्यक्ष किशन लाल कीर , पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब,
छीतर मल गेन्गट, श्याम बी गारू ,प्रहलाद जी, ब्लैक बेल्ट देवेंद्र जोशी, नरेंद्र बॉस, हलचल चैनल के विजय कुमार आदि दर्जनों सुधी श्रोता मौजूद थे. अंत में महासचिव दुर्गा लाल सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।