वैश्य युवाओं की सेवा भावना की मिसाल – समयपूर्व रक्तदान कर निभाया सामाजिक दायित्व

भीलवाड़ा |अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के स्थापना दिवस 6 जुलाई पर आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर में सम्मिलित नहीं हो पाने वाले भीलवाड़ा के वैश्य युवाओं ने एक प्रेरणादायी मिसाल पेश की है। खाटू श्याम दर्शन के कारण शिविर में अनुपस्थित रहने वाले इन युवाओं ने आज ही समयपूर्व रक्तदान कर समाज सेवा और वैश्य एकता का सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के युवा जिला अध्यक्ष राघव कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अरिहंत हॉस्पिटल, शास्त्री नगर में एक विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें रोहित जी लोढ़ा, सीए अंकित काष्ट, अमित कुमार बिड़ला (माण्डल) और अमित गोयल ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
युवाओं के इस सेवा संकल्प की सराहना हेतु आयोजन स्थल पर IVF जिला अध्यक्ष रामेश्वर काबरा, प्रदेश मंत्री कल्पेश चौधरी, संयोजक लोकेश अग्रवाल, जिला महामंत्री आशीष अग्रवाल, सीए वैभव बिंदल, अभिषेक चंडालिया, चेतन अग्रवाल, अभिषेक बाहेती, शशांक जैथलिया सहित कई समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
6 जुलाई को अग्रसेन भवन, शास्त्री नगर, भीलवाड़ा में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशस्तरीय 5000 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस पूर्व रक्तदान शिविर में अरिहंत हॉस्पिटल ब्लड बैंक टीम – डॉ. एस.एस. सोनी, धनराज वैष्णव और विनोद धाकड़ का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।