बीमा कंपनियों के खिलाफ किसानों ने किया तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन

By :  prem kumar
Update: 2025-04-22 14:13 GMT
बीमा कंपनियों के खिलाफ किसानों ने किया तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन
  • whatsapp icon

 शक्करगढ़ सांवरिया साल्वी .जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की आठ ग्राम पंचायतों के किसानों ने ग्राम सहकारी समिति सरथला अध्यक्ष राधेश्याम कंजर के नेतृत्व में मुवावजा राशि के भुगतान मे हुई धांधली के खिलाफ काछोला तहसील कार्यालय पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया !

जीएसएस सरथला अध्यक्ष राधेश्याम कंजर ने बताया कि सरकार ने आदेश जारी कर खरीफ़ 2024 फसलों मे ओलावृष्टि से 33 फ़ीसदी से अधिक फसल खराबा होने के कारण काछोला तहसील क्षेत्र के आठ ग्राम पंचायतों के 50 राजस्व गावों को अभावग्रस्त घोषित किया गया था और अभावग्रस्त से प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ नियम के अनुसार कृषि अनुदान वितरण किया जाना था ! लेकिन बीमा कंपनियों ने अनुदान राशि के भुगतान मे अनियमितताएं बरती जिसके फलस्वरूप किसानों को आर्थिक नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ा ! इसलिए तहसील क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नाम गिरदावर प्रकाश चंद्र मुंदड़ा को ज्ञापन सौंप कर बीमा कंपनियों के द्वारा कृषि अनुदान राशि के भुगतान में की गई अनिमितताओं की जांच कर किसानों को मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की !

प्रदर्शन के दौरान सरथला जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर भीम आर्मी जिला-उपाध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी काछोला जीएसएस अध्यक्ष लादू लाल धाकड़ पत्रकार नंदलाल गुर्जर राम किशन मीणा संपत सिंह शंकर लाल गुर्जर बद्री लाल गुर्जर मुकेश पराशर प्रकाश मीणा परमेश्वर मीणा जगदीश धाकड़ रूपा बैरवा सहित काछोला तहसील क्षेत्र के आठो ग्राम पंचायतों के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया !

Similar News