रायला में किसानों की बैठक: कम लागत में जैविक खेती से अधिक मुनाफा

Update: 2025-09-25 17:34 GMT

रायला (भीलवाड़ा)। उत्पल जैविक कृषि फार्म, रायला में आज किसानों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें “कम लागत में जैविक खेती से अधिक मुनाफा कैसे कमाएँ” विषय पर चर्चा हुई।

बैठक में किसानों को सरल खाद, सरल हाई पावर और सरल संजीवनी जैसे जैविक उत्पादों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से “जल संचय” उत्पाद पर प्रकाश डाला गया। विशेषज्ञों ने बताया कि इसके प्रयोग से जिस फसल में सामान्यतः 5 पिलाई लगती है, वह मात्र 3 पिलाई में ही तैयार हो जाती है तथा उत्पादन में लगभग 30% तक वृद्धि होती है। साथ ही यह 90 दिनों बाद बायो खाद में भी बदल जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश नवहाल (भीलवाड़ा) रहे। बालकिशन  ने जल संचय का डेमो प्रस्तुत किया। उनके साथ लादू   माली भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर गांगलास सरपंच रामनिवास कुमावत, कृषि विशेषज्ञ ग्राम सेवक  राम कुमावत, गोगा  , गणेश  , सत्यनारायण  , रामप्रसाद  , रमेश  , राजू   सहित अनेक युवा किसान उपस्थित रहे।

बैठक का सफल आयोजन राधाकृष्ण मेघवंशी द्वारा किया गया।

Tags:    

Similar News