बेखौफ चोर, बेपरवाह पुलिस- मकान का ताला तोड़ नकदी व जेवर के साथ ही अटैची ले उड़े चोर

Update: 2024-06-14 09:25 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के अमरपुरा गांव में चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात के साथ ही दस्तावेज रखी अटैची चुरा ली।

मिली जानकारी के अनुसार, अमरपुरा निवासी ईश्वर सिंह राजपूत के मकान के देर रात चोरों ने ताले तोड़ दिये। चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़ दिया। लॉकर से चोरों ने सोने की चेन, पायजैब, बिछुड़ी, पांच हजार रुपये की नकदी व दस्तावेज रखी अटैची चुरा ली। ईश्वर सिंह ने चोरी की रिपोर्ट पारोली थाने में दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Similar News