स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना की अंतिम वरीयता सूची जारी

Update: 2024-09-02 12:24 GMT

भीलवाड़ा। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना तथा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना (12 वीं उत्तीर्ण) वर्ष 2023-24 की पूर्व में जारी प्रथम चयनित सूचियां प्रत्याहरित करते हुए इस योजनाओं में प्राप्त पात्र आवेदन पत्रों की पुनः अंतिम वरीयता सूचियां तथा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना (10 वीं उत्तीर्ण) में प्राप्त पात्र आवेदन पत्रों की अंतिम वरीयता सूची शनिवार को जारी की गई है, जिसका अवलोकन विभाग की वेबसाइट पर किया जा सकता है।

सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि प्राप्त निर्देशानुसार अंतरिम वरीयता सूचियां में उल्लेखित छात्राओं का जन् आधार से संबंधित विवरण छात्रा का नाम, पिता पति का नाम, जन्मतिथि, जाति श्रेणी, विशेष योग्यजन वर्ग, मोबाइल नंबर, अल्पसंख्यक वर्ग आदि में संशोधन के लिए छात्रा द्वारा ई मित्र से संपर्क कर जन आधार में अपडेशन करवा कर छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में प्रोफाइल को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है।

इस संबंध में आयुक्तालय स्तर पर कोई संशोधन स्वीकार योग्य नहीं होगा। अन्य किसी प्रकार के संशोधन यथा प्राप्तांक प्रतिशत, अंतिम परीक्षा, (उत्तीर्ण 12वीं), संकाय और विद्यालय का प्रकार, बोर्ड तथा दोहरा नाम अंकित हो गया हो के संबंध में यदि किसी छात्रा /अभिभावक या अन्य किसी को आपत्ति/संशोधन है तो वह आयुक्तालय के आदेश जारी होने के दिनांक से 5 दिन तक लिखित में संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्धारित प्रारूप परिशिष्ट-र में प्रस्तुत करें। इस तिथि के बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

Similar News