गौसेवार्थ चारे हेतु वर्षभर हर माह गौशालाओं को दी जाएगी आर्थिक सहायता

Update: 2025-10-30 13:00 GMT

भीलवाड़ा |स्वर्गीय श्री रामजस  सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा की तरफ से गोपाष्टमी के अवसर पर यह प्रण किया गया कि पूरे वर्ष पर्यन्त प्रति माह दो बार ग्यारस तिथि को विभिन्न गौशालाओं में गौ सेवार्थ चारे हेतु सेवार्थ राशि भेंट की जाएगी ! संस्थान की ट्रस्टी  अनिता सोडाणी के नेतृत्व में गुरुवार को गोपाष्टमी के अवसर पर आर सी व्यास कालोनी स्थित स्थानीय गीता भवन के बाहर गो-पूजन भी किया गया !

Tags:    

Similar News