भीलवाड़ा।
शहर के सांगानेरी गेट इलाके में गुरुवार सुबह एक चलती कार में अचानक आग लग गई। वैन में एलपीजी गैस सिलेंडर भी लगा हुआ था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार वैन की आगे वाली सीट के नीचे से अचानक धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोका और सीट को बाहर निकाल दिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।कुछ ही देर में कार की सीट जलकर राख हो गई, लेकिन गनीमत रही कि आग सिलेंडर तक नहीं पहुंची। लोगों की तत्परता से आग पर नियंत्रण पा लिया गया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी, लेकिन आग पहले ही बुझा दी गई। मौके पर कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा।