भारत विकास परिषद की 44वीं शाखा 'बिजोलिया' का गठन

By :  vijay
Update: 2025-07-11 11:44 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राजस्थान मध्य प्रांत को एक नई सौगात मिली है। प्रांत की 44वीं शाखा 'बिजोलिया' का गठन हुआ है। इस शाखा के गठन में प्रांतीय संगठन सह सचिव दिनेश शारदा का विशेष प्रयास रहा। उन्हें पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पारस बोहरा, राष्ट्रीय संस्कार प्रोजेक्ट के सदस्य मुकेश लाठी, प्रांतीय संयुक्त महासचिव शिवम प्रहलादका, और बिजोलिया निवासी मुकेश जैन का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

प्रारंभिक तौर पर उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से शाखा के मुख्य पदाधिकारियों का मनोनयन किया। इसके अनुसार, डॉ. नाना लाल धाकड़ को अध्यक्ष, वेद प्रकाश तिवारी को सचिव, और नवीन धाकड़ को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. बी.एस. मेहर को शाखा संरक्षक नियुक्त करने की अनुशंसा प्रांत से की है। यह नवगठित शाखा बिजोलिया क्षेत्र में भारत विकास परिषद के सेवा कार्यों को और गति प्रदान करेगी।

Similar News