भीलवाड़ा में स्कूलों का सर्वे पूर्ण, 3219 कक्षा कक्षों पर गए जड़े गए ताले,22543 कक्षों का किया निरीक्षण

भीलवाड़ा, । जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में उपखंड, जिला स्तरीय अधिकारियों, शिक्षा विभाग एवं प्रशासन द्वारा जिले के समस्त विद्यालयों का सुरक्षा सर्वेक्षण अभियान पूर्ण कर लिया गया है। इस व्यापक सर्वे के तहत जिले के लगभग 2900 विद्यालयों का सुरक्षा ऑडिट कराया गया। निरीक्षण के दौरान 22543 कक्षा कक्षों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें से 3219 कक्षा कक्षों को अत्यधिक जर्जर स्थिति में पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से सील कर बंद कर दिया गया है। इन जर्जर कक्षों को आगामी रिपोर्टिंग के आधार पर ध्वस्त करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे के दौरान लगभग 7400 कक्षा कक्ष मरम्मत योग्य पाए गए हैं, जिनके लिए मानकों के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र स्वीकृति की प्रक्रिया जारी है, ताकि उनकी मरम्मत समयबद्ध रूप से करवाई जा सके।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की पूर्ण पालना में यह कार्रवाई की गई है और अब सुरक्षा मानकों की पुष्टि के बाद शुक्रवार से जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालय पुनः विधिवत रूप से संचालित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और यदि किसी विद्यालय अथवा कक्षा कक्ष से जुड़ी कोई सूचना हो तो उसे तुरंत प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करें। ऐसी सूचना पर शिक्षा अधिकारियों द्वारा फील्ड विजिट के माध्यम से जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाए जा रहे असत्य या अपुष्ट समाचारों पर विश्वास न करें, प्रशासन द्वारा समस्त व्यवस्थाएं पूर्णतः वैकल्पिक एवं सुरक्षित आधार पर सुनिश्चित की गई हैं।