चांदरास में एक बार फिर पेंथर का आतंक किया मवेशी का शिकार

Update: 2025-07-31 16:31 GMT
चांदरास में एक बार फिर पेंथर का आतंक किया मवेशी का शिकार
  • whatsapp icon

चांदरास एक बार फिर पेंथर का आतंक ग्रामिण परेशान।आज सुबह देखा गया पेंथर।ग्रामिण नाथुलाल सुथार का खेत आबादी क्षेत्र के पास हैं। खेत पर बना छपरा जिसमें गाय व बछड़ा बंधा हुआ था उसका किया शिकार। प्रशासक खुशबु गुजर ने वनविभाग को सुचना देकर बुलाया गया।वन विभाग टीम मोके पर पहुंची।पद चिन्ह से ढुढने की कोशिश की पर सुराग हाथ नहीं लगा। करेड़ा नाका अधिकारी शांति लाल पारीक ने बताया की उच्च अधिकारी को अवगत कराकर पिंजरा लगया जाएगा। पिंजरा लगवाकर पकड़ेंगे।

वन विभाग की टीम में नाका अधिकारी शांति लाल पारीक,वन रक्षक मनिष तिवाड़ी,प्रताप सिंह,दयाल,हरिराम विशनोई टीम मोक पर पहुंची।

इस दोरान मोके पर ग्रामिण नारायण लाल, विष्णु स्वर्णकार,गोरीलाल पारीक,संजय सरगरा, रामदयाल टेलर आदि ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। 

Similar News