निजी सुरक्षा गार्ड की यूनियन का गठन...

By :  vijay
Update: 2025-01-21 09:49 GMT

भीलवाड़ा -भारतीय मजदूर संघ भीलवाड़ा से सम्बन्धित नई यूनियन निजी सुरक्षा गार्ड कर्मचारी संघ भीलवाड़ा (भामस) के गठन हेतु बैठक बीएमएस कार्यालय भीलवाड़ा में प्रभाष चौधरी की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुई। जिसमंे जिला संयोजक राजेश जीनगर को बनाया गया।

जिलामंत्री हरीश सुवालका ने बैठक मंे उपस्थित सुरक्षा गार्डों को बताया कि भारतीय मजदूर संघ आपके लिये विभिन्न मांगांे जैसे वर्ष मंे दो वर्दी, भविष्य निधि से जोड़ना, प्रधानमंत्री मानधन पेंशन योजना से जोड़ना, दुर्घटना बीमा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता तथा हर वर्ष में सम्मानजनक वार्षिक वेतन वृद्धि के बारे मंे विचार कर संघर्ष करेगा।

नवनियुक्त संयोजक राजेश जीनगर ने सभी सुरक्षा गार्डों से अपील की कि अधिक से अधिक सुरक्षा गार्ड इस संगठन से जुड़े।

Similar News