चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन 20 से
By : vijay
Update: 2024-09-18 13:52 GMT
भीलवाड़ा श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसाइटी के तत्वाधान चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन 20 से 23 सितंबर तक आयोजित होगा Four-day free eye check-up and cataract operation from 20
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 20 सितंबर को प्रातः 9:30 बजे अपना घर वृद्धाश्रम में डॉ कृष्णा हेडा वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा,विभिन्न जांचे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच जाएगी, 21 सितंबर को स्पर्श हॉस्पिटल, टंकी के बालाजी के सामने चयनित रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएंगे, 22 सितंबर को रोगियों को निशुल्क दवाईया, चश्मे, आवास, भोजन वितरित किए जाएंगे, 23 सितंबर को रोगियों को पुन जांच के लिए देखा जाएगा