फिर भड़का मजदूरों का गुस्सा ,महंगाई भत्ते में कटौती का आरोप

Update: 2025-08-21 04:02 GMT

हमीरगढ़ अनिल । बिलिया कलां स्थित संगम इंडिया यूनिट में एक बार फिर मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया। मजदूरों ने आरोप लगाया कि उनका महंगाई भत्ता पहले बढ़ाया गया, लेकिन बाद में उसे घटा दिया गया। तय राशि का भुगतान भी पूरी तरह नहीं किया जा रहा है।

मजदूरों का कहना है कि मैनेजमेंट इस मामले में राजनीति कर रहा है और उन्हें बार-बार अपने हक की लड़ाई लड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे गांव-घर छोड़कर दूरदराज काम करने आए हैं, लेकिन संतुष्टि के बजाय लगातार शोषण का सामना करना पड़ रहा है।

धरना स्थल पर स्थिति को देखते हुए हमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। मजदूरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।



Similar News