नंदगांव गौशाला के लिए चार सौ श्रद्धालु भीलवाड़ा़ से रवाना
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-31 12:15 GMT
भीलवाड़ा ( प्रहलाद तेली)। दो दिवसीय नंदगांव गौशाला, सुंधा माता, जीरा वाला पार्शवनाथ, पावापुरी व गढ़बोर चारभुजा हरिशेवा धाम से रवाना हुई। महामंडलेश्वर हंसाराम महाराज ने यात्रा को रवाना किया। समिति के जिलाध्यक्ष गोपाल बांगड़ ने बताया कि पथमेड़ा कि नंदगांव (सिरोही) में श्री गो करूणा नंदगांव गौशाला के लिए आज चातुर्मास महोत्सव में शामिल होने के लिए 400 श्रद्धालु विधायक अशोक कोठारी व वरिष्ठ ट्रस्टी सुनील जागेटिया के सानिध्य में भीलवाड़ा से रवाना हुए।