उलेला गांव से रवाना हुई सांवलिया सेठ कि चौथी डाकयात्रा -उमड़े धावक

खजूरी लक्ष्मण मेघवंशी_ उलेला ग्राम से हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्रद्धा पूर्वक डाक यात्रा का आयोजन रखा जो आज प्रातः सुबह 7.15 पर रवाना हुई लगातार ध्वज लेकर तेज रफ्तार से दौड़ते हुए ध्वज को लेकर निकले यात्रा मे लगभग सैकड़ो नवयुवाओ ने भाग लिया, ध्वज कि रफ्तार 35 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है जो कि हाल 8:30 पर तिर्वेनी धाम पर पहुंची है, 9:30 सिंगोली श्याम तक पहुंचने कि खबर सामने आ रही है इस दौरान मौसम का नजारा इतना खुश मिजाज प्रतीत हो रहा जिससे धावको को और भी आनंद आ रहा हो,लगातार रिमझिम बारिस मानो सांवलिया सेठ कि माँ गंगा भक्तो पर छिठे लगा रही हो साथ ही हर वर्ष उलेला कि यात्रा पर ऐसी ही अपार कृपा बनी रहती है, यात्रा लगभग सांवलिया सेठ के दरबार मे 2 बजे तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियो ने यात्रा कि सफलता को लेकर सभी भक्तो बधाई दी