निःशुल्क नेत्र परामर्श शिविर का आयोजन 13 जुलाई को

By :  vijay
Update: 2025-07-12 09:39 GMT
निःशुल्क नेत्र परामर्श शिविर  का आयोजन 13 जुलाई को
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा |याशिका आई हॉस्पिटल पटेल नगर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विनय बोहरा ने बताया कि याशिका आई हॉस्पिटल एवं सुदर्शन सेवा ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वाधान में और जिला स्वास्थय समिति(अन्धता) भीलवाडा के आर्थिक सहयोग से13/07/2025 को याशिका आई हॉस्पिटल 6-D-27 पटेल नगर हाउसिंग बोर्ड भीलवाड़ा में निःशुल्क नेत्र परामर्श एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर  का आयोजन किया जायेगा | शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से 01:00 बजे तक रहेगा | शिविर में चयनित मरीजो के ऑपरेशन याशिका आई हॉस्पिटल पटेल नगर में नि:शुल्क किये जायेंगे | शिविर के दौरान सभी मरीजो को दवाईया एवं काला चश्मा नि: शुल्क प्रदान किया जाएगा |          

Similar News