निशुल्क चिकित्सा शिविर जोरावपुरा मे आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-03-29 17:51 GMT
निशुल्क चिकित्सा शिविर जोरावपुरा मे आयोजित
  • whatsapp icon

बागोर बरदीचंद एम बी बी एस डिप्लोमा कर रही बेटी की गत साल अकासमिक मोत परिजनों ने आत्मा की शांति हेतु स्मृति मे लगाया निशुल्क आँखों का शिविर बागोर किशनलाल बलाई ने बताया की जोरावपुरा निवासी देवीलाल बलाई की बेटी स्वृर्गिय पुजा बलाई जो जोधपुर मे एम बी बी एस का डिप्लोमा कर रही थी तभी गत साल अचानक बिमारी से अकासमिक मोत हो गई बेटी की ईच्छा अनुसार परिजनों ने पंचायत मुख्यालय पर आज पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल , भीलो का बेदला के तत्वावधान मे आज पंचायत मुख्यालय जोरावपुरा मे एक दिवशीय आँखों सहित सभी तरह के रोगो का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आनेवाले मरिजो के सभी सभी तरह की शुविधा परिजनों द्वारा निशुल्क दि जा रही हे ।

आज सुबह सरपंच रोशन लाल हरिजन की अध्यक्षता मे शिविर का विधिवत शुभारंभ किया जिसके बाद उदयपुर से आए डाँ. मधुसूदन की टिम ने जाँचे करने के बाद आपरेशन हेतु 25 मरीजों को रेफर किया।

Tags:    

Similar News