भीलवाड़ा । शनी भक्तो साधु संतो व असहाय लोगो हेतु शनिदेव मंदिर गांधीनगर पर शनिवार से सायंकाल निशुल्क भोजन प्रसाद व्यवस्था आरम्भ हुई । यह धर्म का कार्य-"पीठाधीश व वर्तमान महंत नारायण जोशी द्वारा प्रभु कृपा व सभी भक्तो के सहयोग से शनिदेव मंदिर गांधीनगर प्रांगण मे इस शनिवार से प्रारम्भ कर प्रसाद वितरण किया गया।।सभी भक्तो ने प्रसाद वितरण मे तथा व्यवस्था मे अपने परिवार के साथ पूर्ण रूप से सहयोग किया। विशेष सहयोग शनिदेव भक्त अर्पित पांडे,मैनेजर प्रकाश त्रिपाटी,नीलू जोशी, प्रिया गर्ग, नीलू गर्ग, दिव्यांशी,चेष्टा,का भोजन व्यववस्था मे विशेष सहयोग रहा।शनिदेव मंदिर गांधीनगर महंत नारायण जोशी ने बताया कि आज से ही प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को मंदिर प्रांगण मे निशुल्क प्रसाद वितरण होगा।।