गणेश महोत्सव का आयोजन धूमधाम से जारी, श्रद्धालुओं में उत्साह

Update: 2025-09-04 07:12 GMT

भीलवाड़ा। बाल गणेश सेवा समिति, सुभाष नगर द्वारा शिव-हनुमान मंदिर प्रांगण में गणेश महोत्सव का आयोजन पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ जारी है। यह महोत्सव पंडित जय जोशी के सान्निध्य में संपन्न हो रहा है।


प्रतिदिन विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर के नेतृत्व में अजीत सिंह डाबला, अंशुमान सिंह, अशोक सिंह, राजमल टेलर, ओम प्रकाश शर्मा, राहुल, भरत वैष्णव, वासु, बनवारी लाल, दीपेश, गौरव, रतन सेन, कैलाश सेन, प्रहलाद वैष्णव, अमरचंद, शांति लाल, दिनेश शर्मा, चिंटू, श्रवण, गोपाल सिंह पंवार, पार्थिवेन्द्र सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से आयोजन में जुटे हुए हैं।

गणेश महोत्सव के माध्यम से हिंदू सनातन संस्कृति के संरक्षण और प्रचार का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में धार्मिक प्रवचन, भजन संध्या, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और अन्य अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं।

इस शुभ अवसर पर प्रहलाद वैष्णव द्वारा सभी गणेश भक्तों को बादाम शेक का प्रसाद वितरित किया जाएगा। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की लगातार उपस्थिति और भागीदारी से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

Tags:    

Similar News