गंगापुर: सूरज माली को न्याय दिलाने माली समाज सड़कों पर उतरा, उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
गंगापुर (दिनेश लक्षकार)। कपासन निवासी सूरज माली के साथ हुए हमले के विरोध में गंगापुर माली समाज ने न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। समाज के सदस्यों ने भूत बावजी मंदिर से पैदल मार्च करते हुए न्याय दो, न्याय दो के नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
घटना का संक्षिप्त विवरण
सूरज माली ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर से गांव के तालाब में पानी लाने की मांग की थी। इसके बाद 15 सितंबर को अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर पैर तोड़ दिए, जिनका इलाज अहमदाबाद में चल रहा है।
माली समाज की मांगें
उच्च स्तरीय जांच कर सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी।
सूरज माली को सरकारी मुआवजा और नौकरी प्रदान की जाए।
लोकतांत्रिक अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा सुनिश्चित की जाए।
प्रदर्शन और प्रतिक्रिया
माली समाज के अध्यक्ष छोटू लाल माली ने कहा कि सूरज माली के मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। रामप्रसाद माली ने बताया कि जनहित की मांग के लिए आवाज उठाने पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो राज्य स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में नंदराम माली, सुभाष चंद्र माली, कैलाश चंद्र माली, धनराज माली, कन्हैया लाल माली, रूपचंद सैनी, सत्यनारायण माली, श्रवण चौहान, सांवर माली, गजेंद्र माली, दिलावर चौहान, मनीष माली, अनिल चौहान, प्रकाश माली, रघुनंदन माली, संजय चौहान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
