भीलवाड़ा कृषि मण्डी में गणेश जी की आकृति का आया गराड़ू, देखने उमड़ रही भीड़

Update: 2025-01-11 08:50 GMT

भीलवाड़ा (सम्पत माली) भीलवाड़ा कृ्षि मण्डी में नैत्र लगे हुए भगवान गणेश जी के आकार का गराड़ू आया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। व्यापारी श्रीभाई ने बताया कि कांकरोली से यह हमारे पास मण्डी में आया जिनसे सब्जी बनती है। मूर्ति के आकार केे इस गराड़ू का वजन 7 किलो है । यह चार पांच दिन पहले गराड़ू के कार्टून में निकला था । इसे श्रीभाई ने अपनी दुकान पर रखा हुआ जिसे देखने के लिए लोग आ रहे है और गणेश जी जयकारे लगाकर धोक लगा रहे है ।

Similar News