पत्रकार को धमकी देना युवक को पड़ा महंगा, मांडल थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
भीलवाड़ा। मांडल थाना क्षेत्र में एक पत्रकार को सोशल मीडिया पर धमकी देना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने पीड़ित पत्रकार की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मांडल थानाधिकारी विक्रम सिंह शेरावत ने बताया कि नेशनल न्यूज के जिला ब्यूरो हेड रिपोर्टर सुरेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप पर निजी नंबर से राकेश तेली पुत्र कैलाश तेली ने आपत्तिजनक संदेश भेजे। इनमें पत्रकार को “फर्जी पत्रकार” कहकर सम्भलकर रहने की धमकी दी गई।आरोप है कि राकेश तेली ने द्वेषतापूर्ण आक्रोश व्यक्त करते हुए वही संदेश अन्य लोगों को भी फॉरवर्ड कर पत्रकार की छवि खराब करने की कोशिश की। इसके अलावा उसने दबाव बनाकर अनैतिक कार्य संपादन में मदद करवाने की भी कोशिश का हवाला रिपोर्ट में दिया गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।