पीथास में गर्ग ऋषि जयंती हर्षोल्लास से मनाई

Update: 2025-08-29 10:38 GMT

भीलवाड़ा |मांडल तहसील के पीथास ग्राम में गुरुवार को गर्ग ब्राह्मण सेवा सस्थान भीलवाड़ा के बैनर तले गर्ग ऋषि जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई l पीथास के अरुण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश चंद्र गर्ग ने की l कार्यक्रम की शुरुआत छितर लाल गर्ग ,भेरूलाल गर्ग कन्हैया लाल गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई l आयोजन में प्रहलाद गर्ग , प्रकाश , सुभाष , अनिल, मुकेश, प्रकाश, विमला देवी, सरोज देवी, कंचन देवी, यशोदा देवी, कृष्णा देवी, खुशबु गर्ग आदि मौजूद थे l गर्ग ऋषि जयंती कार्यक्रम का आयोजन पीथास में पहली बार हुआ जिससे गर्ग समाज में अति उत्साह देखने को मिला l

Tags:    

Similar News