अर्धनारिश्वर स्वरूप की जीवन्त प्रस्तुति दी
भीलवाड़ा। स्पिक मैके एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किये जा रहे वर्कशॉप ड्रेमोस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को दिल्ली के प्रसिद्ध लखनऊ घराने के युवा कत्थक कलाकार आकाश द्विवेदी ने रा.उ.मा.वि. कोचरिया एवं रा.बा.उ.मा.वि. पुर में प्रस्तुति दी।
नेशनल एक्ज्युकेटिव कैलाश पालिया ने बताया कि आकाश ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत पद्मविभूषण कत्थक सम्राट पं. बिरजू महाराज द्वारा रचित ’’अर्धांग’’ में भगवान शिव के अर्द्धनारिश्वर स्वरूप की महिमा का गुणगान करते हुये शिव एवं पार्वती के सौन्दर्य को जीवन्त कर दिया। उसके बाद पं. लच्छू महाराज द्वारा रचित कृष्ण कवित को छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर सिखाया। अतः में दोनों विद्यालयों के संस्था प्रधान विजयपाल वर्मा एवं गरिमा व्यास ने कलाकार का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम कोर्डिनेटर अन्नु प्रजापत के अनुसार 20 सितम्बर को प्रातः 7.30 बजे रा.उ.प्रा.वि. बिलिया एवं द्वितीय प्रस्तुति प्रातः 10.30 बजे रा.बा.उ.मा.वि. गांधीनगर में होगी।