श्वानो के हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की पुलिस अधीक्षक से मांग

Update: 2025-08-24 14:43 GMT

भीलवाड़ा ।

नगर पालिका शाहपुरा की ओर से शनिवार को श्वान पकड़ने की कार्रवाई के दौरान दो श्वानों को फंदे से लटकाकर मार देने की घटना को पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने शर्मनाक एवं क्रूर कृत्य बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। जाजू ने पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि नगर पालिका को पशु क्रूरता अधिनियम को दृष्टिगत रखते हुए काम करना चाहिए। श्वानो को क्रूरता से मारना पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन होने के साथ निंदनीय कृत्य है। जाजू ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि वे मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हों। जाजू ने कहा कि नगर पालिका को श्वान की संख्या को नियंत्रित करने के लिए बधीयाकरण हेतु योजनाबद्ध और सुरक्षित तरीके से ले जाना चाहिए, ताकि उनके के साथ क्रूरता न हो और शहरवासियों की समस्या का भी समाधान निकले।

Similar News