भीलवाड़ा । शहर के पंचमुखी मुक्तिधाम में स्थित श्री मसानिया भैरवनाथ मंदिर में अमावस्या के पावन अवसर पर अर्धरात्रि को शमशान भद्रकाली माता रानी का विशेष अभिषेक किया गया। यह धार्मिक आयोजन भक्तों के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना। मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि इस दौरान मां भद्रकाली का अभिषेक विशेष रूप से किया गया। इस मौके पर कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट शक्तिपीठ से लाई गई सिंदूर मां को अर्पित की गई, जिसे बाद में प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। मां के इस विशेष सिंदूर को पाने के लिए भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर देर रात तक चले धार्मिक अनुष्ठान में हवन का आयोजन भी किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और विश्व शांति, सुख-समृद्धि एवं जन कल्याण की कामनाओं को लेकर आहुतियां दीं। हवन की पवित्र अग्नि और मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर के पुजारी संतोष कुमार खटीक ने सभी धार्मिक अनुष्ठानों को विधि-विधान से संपन्न कराया। मंदिर में हर रविवार को शाम की महाआरती के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई जा रही है। उद्देश्य समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकना और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक करना है।