विधार्थी जागरुकता कार्यक्रम में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की जानकारी दी
गंगापुर राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत परियोजना कार्यो की जानकारी सहाय स्मार्ट विद्यालय कार्यक्रम में उपस्थित विधार्थियो को बताया की साफ सफाई, स्वच्छ का पूरा ध्यान रखे जिससे मच्छर ,मक्खी न हो और बड़ी बीमारियों जैसे डेंगू ,मलेरिया से बचाव हो जाये। अतः मौसमी बीमारियों से बचाव हो सके इसका ध्यान रखे। विद्यालय जागरुकता कार्यक्रम में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के बारे मे बताया कि आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल-जल को टैंकों में भरकर रायपुर रोड नेहरु न्नगर गगापूर पर बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा और वानिकी, पेड़ो में उपयोग लिया जाएगा, इसेन निस्तारण के समय जो गंदगी होती थी उससे निजात मिलेगी व वातावरण स्वच्छ रहेगा साथ ही छात्रों को हैंड वॉशिंग के 10 स्टेप के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट रेखा खटीक
इस कार्यक्रम मे 100 छात्र - छात्राएं रहे , प्रधानाचार्य अनुभव गर्ग का सहयोग रहा ।