पुर। उपनगर पुर के तरा तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति की साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई। क्रार्यक्रम की शुरुआत बैरवा बंधुओं के अणुव्रत गीत से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवतीलाल बोरदिया, विशिष्ट अतिथि सुरेशचन्द्र सिंघवी थे। कार्यक्रम में तेरापंथ सभाध्यक्ष नेमीचंद सिंघवी, मंत्री राकेश कर्नावट भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति 2025--2027 के अध्यक्ष के चुनाव की प्रकिया राज्य प्रभारी अभिषेक कोठारी चुनाव प्रभारी राजेश चोरडिया के सानिध्य में सर्वसम्मति से नंदलाल बैरवा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष शिवकुमार ने आय–व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन पारसमल ने किया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी निर्मल सिंघवी, रतन आचार्य, अणुव्रतसेवी देवीलाल, नारायण बन्धु, रामपाल, हरिशचंद, कालुलाल,
हरिशंकर, सत्यनारायण, नरेश, बाबुलाल, ओमप्रकाश, मुरली, भंवर मारु, दीक्षा, रितिमा,
रतन लाल, मांगीलाल, प्यारचंद, केशव, अशोक आदि व्यक्तियों। की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में चम्पा लाल पहुना ने सभी का आभार व्यक्त किया।