कांटी से रतिया बावजी तक निकली भव्य कलश यात्रा

By :  vijay
Update: 2025-06-30 14:49 GMT
कांटी से रतिया बावजी तक निकली भव्य कलश यात्रा
  • whatsapp icon

गंगरार धनघर पुरबिया गाडरी समाज द्वारा रतिया बावजी भटवाड़ा में नवनिर्मित धर्मशाला एवं लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ कांटी ग्राम में लोक देवता के स्थल से हुआ जहां क्षेत्रीय विधायक सुरेश धाकड़ द्वारा किया गया। भव्य कलश यात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी तो पुरुष डीजे पर बजने वाले भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। ग्यारह सो से अधिक मंगल कलश लिए महिलाएं तो सेकडो की तादात में पुरुष रतिया बावजी के जयकारे लगाते हुए भजन कीर्तन कर रहे। भव्य शोभा यात्रा का विभिन्न समाज जनों द्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत व अभिनंदन किया गया।शोभा यात्रा में धनघर पुरबिया गाडरी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Tags:    

Similar News