स्वर्णकार समाज की सामूहिक मीटिंग सम्पन्न

Update: 2025-07-29 06:55 GMT

उपनगर पुर स्वर्णकार समाज की सामूहिक मीटिंग राजसरोवर तालाब के पास स्थित श्री कनकेश्वर महादेव स्वर्णकार समाज मंदिर प्रांगण मे सम्पन्न हुई, जिसमे सर्व सम्मिती से निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश सीकड़ सचिव कन्हैया लाल सोनालिया कोषाध्यक्ष विजय कुमार सीकड़ दिनेश जांगलवा उपाध्यक्ष योगेश सीकड़, अनिल सीकड़ मुकेश सोनालिया मंत्री पद पर मनोज जांगलवा मनीष सीकड़ धीरज जांगलवा को मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर पुर स्वर्णकार समाज द्वारा पूर्व समाज अध्यक्ष बंशी लाल सोनी का व समाज मे विशेष योगदान देने पर योगेश सोनी एवं भाजपा गणेश मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने पर मुकेश सोनी का समाज के वरिष्ठ बंधुओ द्वारा सम्मान किया गया इस अवसर पर समाज के द्वारा भगवान शिव का अभिषेक करवाया गया एवं महिलाओ द्वारा भजन कीर्तन किया गया।

Tags:    

Similar News