गुरलां के माली का हैंडबाल में राज्य स्तर पर चयन

Update: 2025-09-25 17:23 GMT

गुरलां। राज्य स्तर हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए भुणास विनायक विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय का छात्र गुरलां निवासी इशांत माली का अंडर 14 वर्ष में चयन हुआ है। इशांत का हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता मे राज्य स्तर पर चयन होने के कारण परिवार व गुरलां माली समाज में खुशी की लहर है। इशांत के पिता किशन माली ने बताया कि 14 वर्षीय हैंडबॉल राज्य स्तर प्रतियोगिता का आयोजन गंगानगर पलसाना में होगा।

Tags:    

Similar News