गुरला (बद्रीलाल माली) इन दिनों लगातार बर्फीली हवाओं ने फीजा में ठंडक घेल रखी है। दिन में धुजणी छुट रही सुबह शाम शीत लहर ठिठुरा रही है। कोहरा इतना है कि सड़कों पर कुछ दूरी तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। सोमवार को मौसम साफ रहा परन्तु मंगलवार को सुबह से 10 बजे तक कोहरा छाया रहा चालकों को वाहन की लाइट चलानी पड़ी। भीलवाड़ा राजसमंद उदयपुर फोरलेन गुरलां स्थित रणजीत सागर तालाब को ढक दिया । सुबह दस बजे तक फोरलेन रणजीत सागर तालाब पर कोहरा छाया रहा लोग घरों से कम ही बाहर निकले। अरावली पहाड़ी की तलहटी स्थित कालका माता मन्दिर कोहरे के प्रकोप में लिपटा रहा गावों में किसानों ने धूप निकलने के बाद ही खेतों का रूख किया।