नए सीए के स्वागत में आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा में हुआ “हैंड होल्डिंग प्रोग्राम
भीलवाड़ा : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की भीलवाड़ा शाखा द्वारा “हैंड होल्डिंग प्रोग्राम एवं नेटवर्क समिट” का आयोजन आईसीएआई भवन, पटेल नगर, भीलवाड़ा में नव-निर्मित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के सम्मान में किया गया।
दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सितम्बर 2025 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम 3 नवम्बर 2025 को घोषित किया गया, जिसमें भीलवाड़ा शाखा के कई विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। इस अवसर पर शाखा द्वारा नव-निर्मित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने कहा कि सफल विद्यार्थियों को उनके समर्पण और परिश्रम के लिए बधाई देते हुए स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक प्रयास और दृढ़ संकल्प का प्रतिफल है, जिससे पूरी शाखा गौरवान्वित हुई है। उन्होंने आगे कहा कि “सीए बनने की यात्रा चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन यह न केवल एक बेहतरीन प्रोफेशनल बल्कि एक सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण भी करती है।”
सीए सोमानी ने सभी नए बने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने, सीखते रहने और अपने पेशे में उत्कृष्टता व ईमानदारी बनाए रखने का आग्रह किया।
शाखा सचिव सीए अक्षय सोडानी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम नव-निर्मित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं, क्योंकि ये उन्हें प्रैक्टिस, जॉब, बिज़नेस और स्टार्टअप्स से संबंधित अवसरों की जानकारी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी नए बने सीए अपने पेशे में दक्षता के साथ-साथ नैतिकता और ईमानदारी को भी प्राथमिकता दें तथा निरंतर सीखने के लिए प्रेरित रहें। उन्होंने नवोदित सीए सदस्यों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए पुलकित राठी ने किया। उन्होंने कहा कि यह “हैंड होल्डिंग प्रोग्राम” नए सीए सदस्यों के लिए एक सशक्त मंच है, जहाँ उन्हें सीनियर प्रोफेशनल्स से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे संस्थान से जुड़े रहें और अपने ज्ञान एवं अनुभव को समाज के हित में प्रयोग करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल के सदस्य सीए निर्भीक गांधी ने अपने वक्तव्य में बताया कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आज देश की आर्थिक सशक्तता के प्रमुख स्तंभ हैं। उन्होंने नए सीए सदस्यों को देश की अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान देने, सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने और प्रोफेशन की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “चार्टर्ड एकाउंटेंट का कार्य केवल लेखा और ऑडिट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के आर्थिक सुधार और सुशासन में अहम भूमिका निभाता है।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारे सीए गौरव अग्रवाल (रीजनल काउंसिल सदस्य, उत्तरी क्षेत्र, नई दिल्ली) ने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि निरंतर प्रयास, अनुशासन और आत्मविश्वास ही व्यक्ति को शीर्ष पर पहुँचाते हैं। उन्होंने कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में नई पीढ़ी को तकनीक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और वैश्विक वित्तीय मानकों को अपनाते हुए अपने प्रोफेशन को नई दिशा देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि “सफलता की वास्तविक परिभाषा तब पूरी होती है जब आप समाज और देश के विकास में योगदान देते हैं।”
