भीलवाड़ा। आर वीआरएस मेडिकल कॉलेज, सांगानेर में आगामी शनिवार 30 अगस्त 2025 को देहदान करने वाले 21 परिवारों को “दधीचि रत्न” से सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त प्राचार्या डॉ. पूजा गंगराड़े ने बताया कि इस सम्मान समारोह का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। मुख्य अतिथि के रूप में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज की टीम – डॉ. मनीषा, डॉ. दशरथ पिम्पले, डॉ. शुभम और सुमन इनखिया – तैयारियों में जुटी हुई है।
समारोह में उन सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने देहदान अभियान को आगे बढ़ाने और जागरूकता फैलाने में सहयोग दिया है।