गणो तगडो रो मेलो गणो तगडो जलझुलनी को मेलों...

Update: 2024-09-15 10:35 GMT

सवाईपुर/आकोला ( सांवर वैष्णव, रमेश चंद्र ड़ाड ) कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा गांव में जलझूलनी एकादशी महोत्सव पर श्री लक्ष्मीनाथ फूलडोल महोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, भजन संध्या में जाने माने भजन गायक कलाकारों ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी । सरपंच शंकरलाल शर्मा ने बताया कि जलझूलनी महोत्सव पर श्री लक्ष्मी नाथ महोत्सव का आयोजन हुआ। पंडितों के द्वारा महा अभिषेक किया गया और लक्ष्मीनाथ भगवान जल विहार को रवाना हुए। जहां मेवाड़ की गंगा बनास नदी में लक्ष्मीनाथ भगवान को सरोवर स्नान कराया गया, इसके बाद भगवान लक्ष्मी नाथजी की शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो गांव में नगर भ्रमण करते हुए, पंडाल में पहुंची जहां मंच पर ज्योति पूजन व प्रधान प्रजनन किया गया। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ।

 जिसमें मानाराम लाम्बिया नागौर ने गणपति वंदना वी गुरु वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की इसके बाद रतन राव सियाणा ने मारे टूटी झोपड़िया सांवरिया थारे कंचन महल करोड़ों... आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी । माया गुजरी ने रुसियो तो मत जारे उदय मामा थारा हेका देवा मामिया थारी ढल ढल रोवे माया..., कई कारण छे कानुडा तो रोज रुलावे थारी राधा ने... आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी । जगदीश वैष्णव मुगाणा ने गणो तगडो रो मेलो गणो तगडो जलझुलनी को मेलों...., सुण मन मारा समता सार गणो... आदि कई भजनों की प्रस्तुति दी । नारायण मेघवंशी ने गेगा का खेड़ा लक्ष्मीनाथ पुजावे भक्ता का हितकारी रे.... तथा मनीष शर्मा ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिससे भक्त गण झुमने पर मजबुर हो गए।

वहीं काजल मेहरा, कृष्णा, शीला व पूजा ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया, मंच का संचालन विनोद शर्मा ने किया । भजन संध्या भौर तक चली। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, दिलीप सिंह पंचायत समिति सदस्य, शिवलाल जाट आकोला सरपंच, शौभा लाल जाट जीवा खेड़ा सरपंच, गोपाल सुवालका आमा सरपंच, प्रकाश चंद्र रैगर बड़लियास सरपंच, समाजसेवी गणेश जाट, रामकुमार लूहार पूर्व सरपंच सुठेपा, कैलाश शर्मा पूर्व सरपंच गेगा का खेड़ा आदि कई मौजूद रहे।

Similar News