भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भारी भीड़, तीन दिन की छुट्टी के बाद OPD में लगी लंबी कतारें
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेेेली)। जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में लगातार तीन दिन के सरकारी अवकाश के बाद सोमवार को मरीजों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण अस्पताल में लंबी छुट्टी रही, जिसके बाद सोमवार को अस्पताल खुलते ही सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली।
अस्पताल के सभी आउटडोर विभागों जैसे मेडिकल, सर्जिकल, अस्थि रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, मनोरोग और डेंटल में मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। सुबह 8 बजे से ही अस्पताल का आउटडोर मरीजों से खचाखच भर गया था। प्रवेश द्वार से लेकर विभिन्न विभागों के काउंटरों तक मरीज अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। सबसे अधिक भीड़ मेडिकल आउटडोर में देखने को मिली।
बारिश का मौसम समाप्त होने के बाद मौसमी बीमारियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वायरल बुखार, सर्दी, खांसी और पेट संबंधी समस्याओं से परेशान बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे। अस्पताल प्रशासन को इस भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं करनी पड़ीं।
गांवों से बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज
तीन दिन की छुट्टी के कारण इस बार मरीजों की संख्या सामान्य से कहीं अधिक रही। दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से कई मरीज सोमवार को अस्पताल पहुंचे, जो अवकाश के चलते पहले नहीं आ सके थे। इनमें से कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे, जिन्हें तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता थी।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को अतिरिक्त समय तक कार्य करना पड़ा। पर्ची काउंटरों पर भी लंबी कतारें लगी रहीं, जहां मरीजों को पर्ची बनवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। अस्पताल प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी।
