आमली बारेठ से जोगणियां माता के लिए सैकड़ों पदयात्री रवाना

Update: 2025-09-27 11:45 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा।आमली बारेठ से शनिवार को जोगणिया माता जी के लिए डेढ़ सौ पदयात्री रवाना हुए। समाजसेवी शौकीन कुमावत व परमेश्वर कुमावत ने पद यात्रियों को अल्पाहार करवाकर ध्वज सौंपकर रवाना किया। यात्रा संयोजक देव मोबाइल परशुराम कुमावत ने बताया कि दो दिवसीय यात्रा का पहला पड़ाव है भगवान श्री कोटडी श्याम होगा। जिसका रविवार को प्रातः काल जोगणिया माता जी के ध्वजारोहण के साथ यात्रा का समापन होगा।

Tags:    

Similar News