हुसैन युवा एकता कमेटी द्वारा 107 यूनिट किया रक्तदान

Update: 2025-08-23 18:29 GMT

भीलवाड़ा |हुसैन युवा एकता कमेटी द्वारा विशाल रक्त दान शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर मैं 107 यूनिट आम मुसलमान के द्वारा रक्तदान किया गया। इस प्रोग्राम मैं ओवेश रजा रहमानी,सकलेन बिसायती, जाबिर बिसायती,

आरिफ रहमानी, बिलाल बिसायती, फरदीन खान, रहमानी मोहसिन, रहमानी अल्ताफ रजा, रियाज बिसायती वसीम कुरेशी शोएब रजा नसरू दिन रहमानी फिरोज रहमानी अब्दाल रहमानी केम्प के आयोजन कर्ता रहे है केम्प के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा वक़्फ़ बोर्ड जिलाध्यक्ष हमीद रंगरेज , विशिष्ट अतिथि रॉयल ग्रुप चेयरमैन शाहबुद्दीन शैख़, मंसूरी समाज प्रदेश अध्यक्ष अली मंसूरी, भीलवाड़ा जिला हज प्रशिक्षक हाजी मुजीबुर रहमान डायर, समाज सेवी अली शैख़,रहे

वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष हमीद रंगरेज़ ने केम्प मे ब्लड डोनट करने वाले सभी डोनर की प्रशंसा की और सभी रक्तदाताओ को प्रस्तुति पत्र देकर हौसला अफजाई की

Tags:    

Similar News