निर्दोष वनकर्मचारियों की बहाली नहीं हुई तो आंदोलन, संघ ने दी चेतावनी

Update: 2026-01-06 07:21 GMT

 

भीलवाड़ा जिले में निर्दोष वनकर्मचारीयो को मुख्य वन संरक्षक अजमेर द्वारा उनके द्वारा राज कार्य करने पर भी निलंबित किया गया जिसके संबंध में राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ द्वारा उच्च अधिकारियों को विरोध दर्ज करवाया जाकर बहाली को लेकर वार्ता की गई,उक्त प्रकरणो मे दो सीसीएफ की जांच मे कर्मचारी निर्दोष पाये जाने के बाद भी बहाल नही किया जा रहे है, इससे कर्मचारियों को मनोबल व आत्मसम्मान गिरा है,उच्च अधिकारीयो द्वारा लगातार बहाली के क्रम मे संघ को आश्वासन दिये जा रहे है, राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ जिला शाखा भीलवाड़ा द्वारा बैठक का आयोजन कर प्रस्ताव लिया गया कि 7 दिवस में कर्मचारियों की बहाली नहीं की गई तो आंदोलन किया जायेगा, आन्दोलन का नोटिस मुख्यमंत्री, वन मंत्री,पीसीसीएफ हॉफ,जिला कलेक्टर आदि को दिए गया, कर्मचारीयो के आंदोलन पर जाने के फलस्वरूप वन संपदा एवं वन्यजीवो को होने वाली हानि की जिम्मेदारी वन प्रशासन एवं राज्य सरकार की होगी

Similar News