गंगापुर( दिनेश लक्षकार)गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर स्थापित की गईं भगवान गणेश की प्रतिमाओं का आज कस्बे में गाजे-बाजे के साथ भव्य विसर्जन किया गया। शोभायात्रा की धूमधाम से पूरा शहर गूंज उठा, जहां श्रद्धालु जयकारों के साथ बप्पा को विदाई देते नजर आए।
भूत बावजी मित्र मंडल, इला जी का चौक मित्र मंडल, माली मोहल्ला ,तेली मोहल्ला पंचतीर्थ बालाजी , ईगल ग्रुप सहित कई अन्य मंडलों की गणेश प्रतिमाओं को विशाल शोभायात्रा में शामिल किया गया। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई विसर्जन स्थल तक पहुंची, जहां वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप और भजनों की स्वरलहरियों ने माहौल को और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया। शोभायात्रा में शिव परिवार की जीवंत झाकियां और नृत्य बच्चों और महिलाओं के आकर्षण का केंद्र रहा।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस वर्ष की शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जो पारंपरिक वेशभूषा में नाचते-गाते चल रहे थे। थानाधिकारी लीलाधर मालवीय के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिससे कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हुआ। विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं ने अगले वर्ष बप्पा के शीघ्र आगमन की कामना की।
यह उत्सव गंगापुर की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है, जो हर साल समुदाय को एकजुट करता है।